सात दिवसीय रूद्रा महायज्ञ तथा प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखंड के अशोक नागर पंचायत के बाबा विश्वनाथ धाम नगरी (छोटा काशी) के प्रांगण में रूद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा वेदी निर्माण को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।
बताते चलें कि जलालपुर प्रखंड के अशोक नागर पंचायत में आज दिनांक 11/02/2025 से लेकर 17/02/2025 तक रूद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा घोड़े, हांथी,तथा बैंड बाजा से हजारों की संख्या में माताओं बहनों ने अपने सिर पर कलश लेकर जल भरी की,जल भरी में हजारों की संख्या में माताओं बहनों ने ऊ नमः शिवाय बोलते हुए जल भरी हुई। यह यज्ञ सात दिनों तक चलेगी। मौक़े पर उपस्थित पुरोहित मधुसूदन दुबे, यजमान विश्वनाथ सिंह, नागेन्द्र सिंह, सवालिया सिंह, समाजसेवी चनद्रकेत सिंह,मोहन सिंह,अनिल सिंह, विजय सिंह, धन्नजय सिंह, मुन्ना सिंह, अमरेन्द्र सिंह, तथा काफ़ी संख्या में शिव भक्त शामिल रहे।