विशाल भंडारा के साथ अचल हनुमत प्रतिष्ठा महायज्ञ का हुआ समापन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय सिंह: एकमा प्रखंड क्षेत्र के बिष्णुपुरा कला गांव स्थित बाबा गोपालेश्वर नाथ धाम मंदिर परिसर में चल रहे पांच दिवसीय अचल हनुमत प्रतिष्ठा महायज्ञ का पुर्णाहुति आज मंगलवार को सम्पन्न हो गया। सात फरवरी से चल इस महायज्ञ में जलयात्रा, नगर भ्रमण, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, बेदी पूजन, जलाधिवास, अन्नादिवास बस्त्राधिवास, सय्याधीवास, अरणि, मंथन फलाधिवास, पुष्पादिवास, मुद्राधीवास, सहित हनुमत प्राण प्रतिष्ठा तथा हवन पूजन एवम विशाल भंडारा के साथ संपन्न हुआ।
यज्ञ में मुख्य रूप से अध्यक्ष यज्ञ समिति देवकुमार सिंह, कथावाचक आचार्य श्री सरस जी महाराज श्री अनूप बाजपेई, आचार्य प्रवर रामानुज तिवारी, उपाचार्य विश्वम्भर पांडेय, शुभम मिश्रा, अरबिंद मिश्रा, आदित्य तिवारी , संतोष दुबे सहित यज्ञ समिति सचिव चन्द्र भूषण पांडेय, कोषाध्यक्ष रामबाबू पांडेय, महात्मा गंगा दास जी महाराज, संतोषानंद जी महाराज, बिकाश सिंह, प्रभात सिंह, संदीप कुमार सिंह, बिनय पांडेय, रमेश चौरसिया, आशीष कुमार टुन्ना, धनंजय सिंह सहित क्षेत्र के लोगो ने भूमिका निभाई।