माँझी पहुँचे प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार, किया थाना क्षेत्र का तूफानी दौरा!
अपराध में संलिप्त अपराधियों एवम दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा!: संकेत कुमार
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मंगलवार को माँझी पहुँचे प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार ने माँझी थाना क्षेत्र का तूफानी दौरा किया तथा गृह विभाग द्वारा निर्देशित जीरो टारलेन्स की नीति को माँझी में लागू कराने का संकल्प ब्यक्त किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के तीन महीनों में थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने हेतु मैं अनवरत प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि अपराध में संलिप्त अपराधियों एवम दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। तीन महीने के अपने प्रशिक्षु कार्यकाल के पहले ही दिन उन्होंने जातिगत विवाद के लिए चर्चित मुबारकपुर गाँव का सघन दौरा किया तथा इस क्षेत्र में पिछले वर्ष उतपन्न जातीय तनाव के कारणों की पड़ताल के उद्देश्य से दोनों पक्षों से सकारात्मक माहौल में संवाद किया। माँझी के लोगों को अमन पसंद तथा शांतिप्रिय बताते हुए यहाँ पुलिस पब्लिक के बीच और बेहतर समन्वय स्थापित कराने का उन्होंने वादा किया। उन्होंने कहा कि माँझी आकर वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं तथा माँझी थाने में पदस्थापित पदाधिकारियों का भी उन्हें भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है।