परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करेंगे मास्टर कोच, जनसंख्या स्थिरीकरण संबंधी प्रयासों को मिलेगी मजबूती!
• उच्च प्रजनन दर को नियंत्रित करने में होंगे मददगार
• मास्टर कोच एक निर्धारित एजेंडा पर काम करेंगे
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: छपरा जिले में परिवार नियोजन व परिवार कल्याण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने को लेकर स्वास्थ विभाग जरूरी पहल कर रहा है। ताकि जनसंख्या स्थिरीकरण संबंधी प्रयासों को मजबूती प्रदान करते हुए जिले में मातृ-शिशु मृत्यु संबंधी मामलों को नियंत्रित किया जा सके। जिले में महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी, प्रसव पूर्ण नियोजन सेवाओं के साथ-साथ नियोजन के अस्थाई साधनों से संबंधित सेवाएं योग्य लाभार्थियों तक सहजता पूर्वक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवार नियोजन सलाहकार को मास्टर कोच बनाया गया है।वहीं जहां पर काउंसलर नहीं है वहां बीसीएम सहयोग करेंगे। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति में पीएसआई संस्था के सहयोग से बैठक आयोजित की गयी। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि चिह्नित मास्टर कोच जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती के लिये जिम्मेदार होंगे। इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। विभाग की इस विशेष पहल से जिले में बंध्याकरण के साथ- साथ पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, माला एन, छाया, कंडोम की उपयोगिता में बढ़ोतरी होगी। जो जिले के उच्च प्रजनन दर को नियंत्रित करने में मददगार होगा। सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया इसमें अपना जरूरी सहयोग देगा। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में फिक्स डे सर्विस का रिपोर्टिंग और प्लानिंग सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक सप्ताह इसकी रिपोर्टिंग गुगल फार्मेट मेँ भेजना सुनिश्चित करें। इस मौके पर डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, पीरामल के प्रोग्राम लीड डॉ. रविश्वर, पीएसआई के एफपीसी राजीव श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ किया जाये:
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ किया जाये। खासकर जिस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत चयनित किया गया है, वहां परिवार नियोजन से संबंधित सभी कमियों को दूर कर बेहतर करने में मदद करें। यह भी कहा कि इन सेंटरों में स्वास्थ्य सेवाओं के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि हर परिवार को गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी परिवार नियोजन सेवाएं प्राप्त हो सकें। यह कदम जिले के प्रत्येक क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम की पहुंच को सुनिश्चित करने में मदद करेगा और जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगा।
परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की पहल करेंगे:
पीसएसआई के परिवार नियोजन समन्वयक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मास्टर कोच विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित कमियों को चिह्नित करते हुए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से इसे दूर करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन में जरूरी तकनीकी मदद उपलब्ध कराते हुए इसका नियमित अनुश्रवण करेंगे। संबंधित प्रतिवेदन जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराएंगे। मास्टर कोच एक निर्धारित एजेंडा पर काम करेंगे। उनकी मदद से परिवार नियोजन सेवाओं को अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से कई नए पहल किये जायेंगे। ताकि कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा सके। मास्टर कोच समिति के सदस्य आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में बाधक तथ्यों को चिह्नित कर इसे दूर करने का प्रयास करेंगे। विभागीय स्तर से इसका उचित समाधान तलाशा जायेगा। सप्लाई चैन मैनेजमेंट को प्रभावी बनाते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर ससमय परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की पहल करेंगे।