दर्दनाक: ट्रेन हादसे में गवाएं पैर तो इलाज के दौरान गई जान!
सारण (बिहार): संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी ट्रेन हादसे में घायल गगन कुमार सिंह की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई, जिनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर गुरुवार की दोपहर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुबारकपुर निवासी गगन कुमार सिंह बुधवार को सोनपुर मेला जा रहे थे। इसी दौरान एकमा स्टेशन पर ट्रेन में चलने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़े। तभी ट्रेन चल पड़ी और उनके दोनों पैर कट गए। आनन फानन में स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात राजकीय रेल पुलिस द्वारा एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। उनकी स्थिति बिगड़ती देख छपरा से पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी बुधवार की रात करीब 1:30 बजे मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। वहीं इनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर कर दिया गया।