चौकीदार हत्या कांड का सफल उद्भेदन, कट्टा के साथ दो गिरफ्तार!
गोपालगंज (बिहार): 24 घंटे के अंदर चौकीदार हत्या कांड का सफल उद्भेदन, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, चाकू एवं लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को रात्रि में बैकुण्ठपुर थाना के चौकीदार 5/1 झमेन्दर राय (मृतक) पे० स्व० भगेलु राय ग्राम पहाड़पुर थाना बैकुण्ठपुर जिला गोपालगंज के द्वारा ग्राम गम्हारी बथानी टोला के विरेन्द्र राय के घर शादी सामरोह में भाग लिए थे।
विरेन्द्र राय के घर में शादी सामारोह के उपरांत चौकीदार 5/1 झमेन्दर राय अपने घर लौट रहे थे कि ग्राम सोनवलिया गांव के सामने बांध पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू से वार कर हत्या कर बांध पर फेक दिया गया, जिस संदर्भ में बैकुण्ठपुर थाना कांड सं0 388/2024 दिनांक 03.12.2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कांड का सफल उद्भेदन करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, गोपालगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया। मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्या कांड का सभी संभावित कारणों पर अनुसंधान किया गया साथ ही डॉग स्क्वाड और एफ०एस०एल० टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। विशेष टीम (SIT) द्वारा अनुसंधान में अभी तक प्राप्त सभी साक्ष्यों के आधार पर शराब कारोबारी 1. सुरेन्द्र राय पे० विद्या राय 2. विकाश राय पे० सुरेन्द्र राय की गिरफ्तारी की गई है। पुछ-ताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू (खुन लगा) और मृतक झमेन्दर राय से लूटी गई मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त विकेश कुमार द्वारा मोटरसाइकिल बरामदगी के दौरान वहीं पर छुपाकर रखे गऐ देशी कट्टे से पुलिस बल पर फायरिंग की गई। जवाब में वहां मौजुद पुलिस बल द्वारा चेतावानी देते हुए आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गई जिससे अभियुक्त विकेश राय के दाहिने पैर में गोली लगने से मामुली रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा पटना पी०एम०सी०एच० अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है। कांड के 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन और लूटी गई वस्तुओं की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा विशेष छापेमारी दल (SIT) को 20,000/- नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।