शीतलपुर एचडब्लयूसी का हुआ मूल्यांकन! सर्टिफाइड होने के बाद नेशनल के लिए होगा तैयार!
• घर के पास हीं मरीजों की सारी जरूरतों को पूरा कर रहा है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
•स्वास्थ्य के गुणवत्ता में सुधार लाना एनक्वास का मुख्य उद्देश्य
सारण (बिहार): राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत चयनित सारण के दिघवारा प्रखंड के शीतलपुर डीह स्थित हेअल्थी वेलनेस सेंटर का राज्य स्तरीय टीम ने मूल्यांकन किया। टीम में पटना के डीसीक्यूए डॉ स्वाति और पिरामल के राज्य प्रतिनिधि डॉ गुंजन गौरव शामिल थे। टीम के द्वारा टीकाकरण, ओपीडी, एनसीडी सेवा, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन, एनसीडी जांच, परिवार नियोजन, 14 प्रकार की जांच, साफ सफाई आदि मानकों पर मूल्यांकन किया गया है। डॉ स्वाति और डॉ गौरव गुंजन ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में साफ- सफाई, उपकरणों की स्थिति सहित उक्त स्वास्थ्य संस्थान में इलाज़ कराने के लिए आने वाले मरीजों को मिलने वाली उपलब्ध सुविधाओं की जांच और मरीजों की देखभाल, इलाज के तरीके और रोगियों की संतुष्टि का मूल्यांकन करने के साथ ही मानक संचालन प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के अनुपालन की जांच की गई है। यहाँ सभी सुविधाओं को मानक के अनुरूप सुदृढ़ किया गया है। इस दौरान डीपीएम अरविन्द कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रौशन कुमार, पिरामल के प्रोग्राम लीड डॉ रविश्वर कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, पीएसआई के एफपीसी राजीव श्रीवास्तव, सीएचओ विकास, बीएचएम ऋचा कुमारी, बीसीएम सुधा कुमारी बीएमएंडई अनीता कुमारी, एएनएम रजनी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
हेल्थ वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध है ये सुविधाएं :
शीतलपुर डीह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 152 प्रकार का दवा, 14 प्रकार के जाँच की सुविधाएं, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन की सेवा, ओपीडी, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, पीने का पानी, हर्बल गार्डन, शौचालय, अग्निश्मन यंत्र के साथ स्वच्छ वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं है। बीमारियों की जांच के लिए 14 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है। इसमें गर्भावस्था जांच सुविधा, रूटीन यूरिन टेस्ट, ग्लूकोज टेस्ट, मलेरिया टेस्ट, एचआईवी टेस्ट, डेंगू टेस्ट, मल संदूषण के लिए वाटर टेस्टिंग, हेपेटाइटिस बी टेस्ट, फाइलेरिया टेस्ट वीडीआरएल सिफलिस टेस्ट, आयोडीन टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, कैंसर स्क्रीनिंग, बेसिलस एएफबी मरीजों की स्पुटम कलेक्शन टेस्ट सुविधा उपलब्ध है।
मरीजों और स्वास्थ्य संस्थानों के बीच विश्वास का निर्माण:
दिघवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रौशन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत, स्वास्थ्य सेवाओं के सभी पहलुओं जैसे- चिकित्सा, नर्सिंग, प्रशासन, और रोगी देखभाल की गुणवत्ता को मानक के अनुरूप तैयार किया जाता है। ताकि स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले सभी मरीजों को उच्च गुणवत्ता के साथ उचित सलाह और उसका सही उपचार मिल सकें। इसके अलावा यह मानक स्वास्थ्य कर्मियों की शिक्षा और प्रशिक्षण के स्तर को भी सुधारने में काफी मददगार साबित होता हैं, जिससे उनकी दक्षता बढ़ती है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है कि मरीजों और स्वास्थ्य संस्थानों के बीच विश्वास का निर्माण करता है। जब मरीजों को यह विश्वास हो जाता है कि वह उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं, तो उनकी संतोषजनकता बढ़ती है।
70% से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा:
डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय सर्टिफिकेशन होने के बाद नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए सक्षम पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा। उसके बाद केंद्रीय टीम के द्वारा वर्चुअल या फिजिकल मोड में असेसमेंट किया जाएगा। 70% से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा। इसके बाद प्रतिवर्ष इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को 1.26 लाख रूपये की राशि दी जाएगी जिसे अस्पताल के उन्नयन में खर्च किया जाएगा।