IAS महिला अधिकारी ने जब मेले में किया नृत्य, तो तालिया रुकी नहीं!
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की पत्नी है विजयालक्ष्मी!
सारण (बिहार): सोनपुर मेला में 17 नवंबर को प्रधान सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार डॉ एन० विजयालक्ष्मी द्वारा गजग्राह युद्ध को समर्पित भरत नाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान दर्शक के रूप में बिहार के शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव और बिहार के IAS डॉ० एन० विजयालक्ष्मी के पति डॉ एस सिद्धार्थ भी रहे मौजूद। वहीं बेहतरीन नृत्य का सबने खूब प्रशंसा किया तथा तालिया बजी।
बता दें डॉ एन विजयालक्ष्मी का संगीत से बचपन से ही लगाव रहा है। वही यह सन 2000 में सारण जिले की जिला पदाधिकारी के रूप में सेवा दे चुकी है। दरअसल जिस समय यह जिलाधिकारी के रूप में यहां आई तो सोनपुर मेला का भी आयोजन हुआ था। उसी समय यह मेले में ही योगदान दी थी।