लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दर्जनों महिलाओं ने प्रदर्शन कर लगाई गुहार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दर्जनों महिलाओं ने प्रदर्शन कर लगाई गुहार। कटिहार आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी पंचायत के बसागांव की महिलाओं ने थाना परिसर में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं की माने तो बारसोई धुमटोला की प्यारी खातून और उनके पति सनोवर आलम चिट फंड बैंक भारत फाइनेंस, एस. के. एस. बैंक और बंधन बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लगभग 53 महिलाओं से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। इन दोनों बंटी बबली ने बैंक के कर्मचारी से साँठ गाँठ कर लोन लेने से जुड़े डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर और अंगूठे का निशान ले लिया और इन्हीं महिलाओं के नाम पर अलग-अलग लोन उठा लिया।
इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक से जुड़े अधिकारी इन महिलाओं के घर लोन चुकाने का दबाव बनाने लगे। हालांकि इन महिलाओं ने प्यारी खातून और सनोवर आलम से पूछताछ की तो दोनों पति पत्नी भड़क गई और इन महिलाओं को ही खड़ी खोटी सुनाने लगे। अब सभी महिलाएं थाने पहुंचकर गुहार लगा रही है। वही इस मामले में बलरामपुर विधायक महबूब आलम इन महिलाओं का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से जांच कर करवाई के साथ महिलाओं को इंसाफ दिलाने की मांग की है।