महापर्व छठ: छठ व्रतियों की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है प्रशासन और पूजा समितियां!
दुल्हन की तरह सज रहे है छठ घाट!
प्रतिदिन प्रशासन की हो रही है मॉनिटरिंग!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: आस्था एवम पवित्रता के पावन छठ पर्व पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करने में व्रतियों को सहूलियत और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन, माँझी नगर पँचायत और पूजा समितियों ने छठ घाटों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सरयु, सोंधी व दाहा नदी के किनारे स्थित माँझी के रामघाट, बाबा मधेश्वर नाथ घाट एवम बैरिया घाट के अलावा बहोरन सिंह के टोला, दुर्गापुर, धनी छपरा, कौरुधौरु, मझनपूरा, मेंहदीगंज, फतेहपुर, डुमरी, घोरहट, ग़ैरतपुर, सलेमपुर, ड्यूमाइगढ, फुलवरिया, ताजपुर, मटियार, मुबारकपुर, नरवन, नटवर सेमरिया, अलियासपुर, नन्दपुर तथा महम्मदपुर एवम मरहा आदि छठ घाटों पर हजारों छठ व्रती भगवान भाष्कर को अर्घ्यदान करेंगे।
माँझी नगर पँचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने बताया ग्यारह छठ घाटों पर स्थानीय पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर समुचित साफ सफाई, प्रकाश, टेन्ट, साउंड, तोरण द्वार तथा बेरिकेटिंग आदि की ब्यवस्था की गई है। रामघाट छठ पूजा समिति के समन्वयक ई सौरभ सन्नी बताया कि व्रतियों की सहूलियत हेतु समितियों द्वारा अपने स्तर से समुचित साफ सफाई के अलावा पूजन सामग्री एवम चाय आदि की ब्यवस्था की जा रही है। व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक, कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार आदि छठ घाटों पर घूम घूम कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी में सुरक्षा हेतु समुचित गोताखोर एवम एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया जा रहा है। उधर व्रतियों की उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर रामघाट को दो भागों में विभक्त कर दिया गया है। उक्त दोनों घाटों पर जाने के लिए माँझी रेलपुल एवम जयप्रभा सेतु के ओवरब्रिज के समीप से दो अलग अलग रास्ते बनाये गए हैं। उक्त दोनों रास्तों से होकर छोटे वाहनों पर सवार व्रती छठ घाट तक आसानी से पहुँच सकेंगे। उक्त दोनों रास्तों को तोरणद्वार, रॉलेक्स एवम प्रकाश आदि से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।