छठ पूजा की खरीदारी में बढ़ी भीड़, सड़कों पर लगा जाम!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के सामान की खरीदारी को लेकर बुधवार को माँझी प्रखंड के छोटे- बड़े सभी बाजार पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सबसे अधिक गुलजार फल बाजार में रहा। इस दौरान बाजार में खरीदारी की भीड़ होने के चलते विभिन्न बाजार के कई प्रमुख सड़कों पर कई बार जाम लग गया। हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान लोगों को जाम से निजात दिलाने का प्रयास करते रहे।
बता दें कि बाजार फलों के साथ पूजन- सामग्री से पूरी तरह से सज चुके हैं। छठ व्रती सुनीता देवी, प्रभा पाठक, सुमन देवी, कंचन देवी आदि ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा फलों के साथ अन्य पूजन सामग्री पर महंगाई की अधिक मार है। हालांकि इसके बावजूद भी लोगों में छठ के प्रति उत्साह है। उधर बाजार व्यवसायियों की माने तो गुरुवार को भीड़ इससे कही अधिक होने की उम्मीद है। दाउदपुर,मांझी, कोहड़ा, ताजपुर, नरपलिया, शीतलपुर, बरेजा सहित अन्य बाजार में फल खरीदने के लिए काफी भीड़ थी। शाम होते-होते बाजार में लोगों की भीड़ से पट गया था। सबसे अधिक भीड़ फलों के दुकान के साथ कपड़ा दुकान पर भी देखी जा रही है।