डीएम व एसपी ने किया रामघाट स्थित छठ घाट का निरीक्षण! दिए आवश्यक दिशानिर्देश!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के रामघाट स्थित छठ घाट का बुधवार को सारण के डीएम अमन समीर व एसपी कुमार आशीष ने निरीक्षण किया तथा स्थानीय छठ पूजा समिति द्वारा रामघाट पर व्रतियों के लिए की गई ब्यवस्था को बेहतरीन बतलाया।
इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने माँझी के रामघाट पर निर्माणाधीन अटल घाट के लिए की गई घेराबन्दी की वजह से घाट पर अपर्याप्त बताते हुए बाहर से आने वाले व्रतियों को रामघाट से सटे पुरब बहोरन सिंह के टोला घाट पर डायवर्ट करने का स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया। पदाधिकारी द्वय ने रामघाट पर निर्माणाधीन अटल घाट की घेराबंदी की वजह से घाट को संकरा बताते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार को बेरिकेटिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बहोरन सिंह के टोला घाट पर कुछ लोगों को डायवर्ट करने की ब्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उक्त मौके पर मौजूद सीओ सौरभ अभिषेक बीडीओ रंजीत सिंह तथा कार्यपालक पदाधिकारी को रामघाट के समीप बहोरन सिंह के टोला स्थित छठ घाट पर बालू आदि डालकर दलदल खत्म कराने तथा जयप्रभा सेतु तक पानी में बेरिकेटिंग कराने का सख्त निर्देश दिया। पदाधिकारी द्वय ने नगर पँचायत द्वारा बहोरन सिंह के टोला घाट पर व्रतियों की सहूलियत के लिए की जाने वाली ब्यवस्था को और अधिक पुख्ता किये जाने की आवश्यकता जताई।
बताते चलें कि माँझी रामघाट पर छठ पूजा समिति के संयोजक ई सौरभ सन्नी तथा रंजन शर्मा की देखरेख में व्रतियों के लिए बेहतर ब्यवस्था की गई है जहाँ हजारों छठ व्रती भगवान भाष्कर को अर्घ्यदान करेंगे। दोनों घाटों पर निरीक्षण के दौरान संत राम दास उदासीन,संत रामप्रिय दास, संत रामसेवक दास,रंजन शर्मा तथा पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज एवम वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह व रामचन्द्र यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।