चाकू लगने से छात्र हुआ घायल।
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना से स्थित सरकारी विद्यालय के बाहर कुछ छात्रों में आपसी विवाद हो गया, जिसमे जमकर चाकूबाजी हो गई, जिसमे एक छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि सिसवन सिवान मुख्य सड़क पर स्थित उक्त विद्यालय के बाहर गेट पर ही एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल हसनपुरा निवासी गुलामुद्दीन का 15 वर्षीय पुत्र कादिर अली है।