सप्तमी के अवसर पर निकली कलश यात्रा, पूजा पंडालों में तैनात रहेंगे आपदा मित्र!
सिवान (बिहार): जिओ के बसंतपुर में सप्तमी के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। बसंतपुर सब्जी मंडी स्थित पंडाल से बुधवार को 10 के करीब को आचार्य पंडित शिव मंगल मिश्र के नेतृत्व 501 कवारियो तथा श्रद्धालुओ के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण बैंड, बाजा के साथ कलश यात्रा निकली गई।