श्री राम की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता!
सिसवन सांप काटने से युवक अचेत
सिवान (बिहार): श्री राम की भक्ति करने वाले मनुष्य को कभी कष्ट नहीं होता। यह बातें जई छपरा गांव में चल रहे हैं मां काली स्थान पर देवी भागवत कथा के दौरान साध्वी सुप्रिया द्वारा कही गई। बताते चले कि बुधवार को संध्या 6:00 बजे के करीब उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान श्री राम के बारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया। जिले के सिसवन प्रखंड में नवरात्र के अवसर पर आयोजित प्रवचन में उमड़ रही भक्तो और श्रोताओं की भीड़।
सिसवन सांप काटने से युवक अचेत
सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव में बुधवार की मंगलवार बुधवार की रात्रि सांप के काटने से एक युवक अचेत हो गया। युवक स्थानीय निवासी हरदेव यादव का पुत्र महेश यादव है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।