नवरात्र के पूर्व संध्या पर भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: एसडीएस कॉलेज के प्रांगण में होने वाले नवरात्र के पूर्व संध्या 02 अक्टूबर को भजन -संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
सांस्कृतिक मंच के साथ-साथ कलाकारों का अभ्यास का अंतिम चरण है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक एस डी एस पब्लिक स्कूल के निर्देशक डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के लिये बहुत ही भक्तिमय कार्यक्रम होता है। पिछले 26 वषों से आयोजन किया जा रहा है। हर बार कुछ नये कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति किया जाता है। इस वर्ष भी माता के आगमन के पूर्व संघ्या पर 5:30 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक माता के आगमन की झांकी, डांडिया नृत्य, कृष्ण सुदामा भाव नृत्य एवं भजन में लोग गोता लगाते रहेंगे , महीसा सुर का वध, माता जगराता के साथ भक्तिमय मनोरंजक शिक्षाप्रद भब्य कार्यक्रम भक्तो को देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित आस पास के लोगो ने कहा कि उत्सुकता के साथ वे कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहे है। इस अवसर पर राहुल कुमार, आशुतोष बाबा , धर्मेंद्र सिंह चौहान, आदित्य कुमार, विनय विहारी, राहुल यादव, नारायन जी, अनिल सिंह, शुभम, दिनेश राय, सोना इत्यादि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये महीनों से लगे हुए है।