आटा चक्की में चोरी का हुआ उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर - स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार को बरेजा गांव से चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आटा चक्की में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त बरेजा का हीं राज किशोर गुप्ता बताया जाता है।
बता दें कि बरेजा गांव निवासी संजीत कुमार की आटा चक्की दुकान में 29 सितंबर की रात सेंध मारकर चक्की का मोटर, चार क्विंटल गेंहूँ समेत कई सामान की चोरी की चोरी कर ली गई थी। जिसके सम्बंध में संजीत कुमार ने दाउदपुर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने एएसआई मिथिलेश कुमार दास के नेतृत्व में छापेमारी कर चोरी के सामान समेत एक संलिप्त एक व्यक्ति को बरेजा से हीं गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से चोरी गया मोटर, गेंहूँ आदि बरामद किया गया है। चोरी की घटना में अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है ।