स्कूल से एमडीएम का चावल चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता परशुराम सिंह: जिले के जलालपुर कोपा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विधालय मुसेहरी में असमाजिक तत्वों ने छह माह में लगातार तीसरी बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना रविवार की बताई जा रही है जब विद्यालय खोलने के लिए सोमवार को प्रधानाध्यापक सुबह नौ बजे गये तो देखे कि विद्यालय का ताला तोर चोरों ने स्कूल के कार्यालय में रखे 19 बोरा चावल,15 किलो दाल,10 किलो आलू सिलिंग फैन, टेबल फैन, कुर्सी की चोरी कर ली गई।
वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक राम जी तिवारी ने आनन-फानन में कोपा थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। इस संबंध में हेडमास्टर ने बताया कि तीन बार स्कूल में चोरी की घटना हुई है। आज तक प्रशासन द्वारा कोई सुराग तक नहीं मिल पाया है। वहीं प्रशासन के समक्ष स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस गश्ती के दौरान मुसेहरी के तरफ आती ही नहीं है।