बाढ़ प्रभावित वार्डों की सूची में अनियमितता: पूर्व मुखिया एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: मामला जिले के सदर प्रखंड के डुमरी पंचायत का है। सदर प्रखंड के डुमरी पंचायत में बाढ़ पीड़ित वार्डों की सुची में अनियमितता की शिकायत डुमरी पंचायत के पूर्व मुखिया रंजू कुमारी सरपंच अनामिका सिंह व ग्रामीणो द्वारा सोमवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
लिखित ज्ञापन में पूर्व मुखिया, सरपंच एवं ग्रामीणो का कहना है कि उनके पंचायत में कुल 16 वार्ड हैं और सभी वार्ड पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित रहे थे। जब कि प्रखंड स्तरीय जांच अधिकारी द्वारा पंचायत के वार्ड संख्या 6,12,13,14 को ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है। संपूर्ण पंचायत बाढ से प्रभावित रहा है। वहीं पूर्व मुखिया सरपंच व ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से डुमरी पंचायत का पुनः जांच कराकर पंचायत को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए।