युवक एवं युवतियों के लिए कृषि यंत्रीकरण" पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुभारंभ!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र में मंगलवार से "कृषि यंत्रीकरण" विषय पर ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कृषि मशीनीकरण पर प्रशिक्षित करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
कार्यक्रम के शुभारंभ में उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चंदोला ने बताया कि आज के दौर में कृषि यांत्रिकीकरण बहुत महत्वपूर्ण है तथा युवक मशीनों के बारे में जानकर कृषि में उसका उपयोग कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं एवम आत्मनिर्भर बन सकते है। विशेषज्ञ कृषि अभियंत्रण डॉ. सुषमा टम्टा ने पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी तथा केन्द्र में उपस्थित विभिन्न मशीनों जैसे ज़ीरो टिलेज, पोटैटो प्लांटर, लेज़र लैंड लेवल आदि मशीनों के बारे में युवकों को विस्तार से समझाया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों द्वारा यह प्रशिक्षण उन्हीं को दिया जा रहा है,जो इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखते हैं। इस प्रशिक्षण में सारण जिले के कुल तीन प्रखंडों: मांझी, जलालपुर एवं सदर से कुल 30 ग्रामीण युवक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में शामिल युवकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा जो उनकी दक्षता और सीखने की प्रक्रिया का प्रमाण होगा।