सरकारी स्कूलों में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस!
सिवान (बिहार): बिहार सरकार के शिक्षा विभाग मध्याहन भोजन योजना निदेशालय के निदेशक योगेन्द्र सिंह के निदेशानुसार सिवान जिले में मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।
इसी क्रम में सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सह राजकीय मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार की नेतृत्व में भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय के साथ आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक गोविंद रजक और बी के भारतीय ने हाथ धुलाई की प्रक्रिया का प्रर्दशन कर बच्चों को इसका अभ्यास कराया। तत्पश्चात सैकड़ो बच्चों सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी साबुन से रगड़ रगड़ के हाथ की सफाई की।
इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है ताकि उनके आदतों में परिवर्तन लाकर स्वास्थ्य के प्रति सजग किया जा सके। विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के पूर्व व बाद तथा शौचालय उपयोग के पश्चात् बच्चों की हाथ धुलाई की समुचित प्रक्रिया अपनायी जानी आवश्यक है। हाथ धुलाई की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को हानिकारक बिमारियों के प्रभाव से बचाया जा सकता है। इस हेतु विद्यालय में बच्चों को चेतना सत्र के दौरान हाथ धुलाई के चरणबद्ध तरीकों से अवगत कराया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ सैकड़ो बच्चे मौजूद थे।