लड़कियों को एचपीवी से बचाव और सुरक्षित रखने के लिए दिया जाएगा टीका!
"जीवंत बिहार सपना हो साकार" के उद्देश्यों को पूरा कराने में स्वास्थ्य विभाग का अहम योगदान: जिलाधिकारी
सिवान (बिहार): राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने बिहार के पटना, नालंदा, सिवान, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को 9 से 14 आयुवर्ग के बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण आयोजित करने के संबंध में आवश्यक तैयारी करने के लिए पत्राचार किया गया है। इसके साथ ही पटना स्थित आईजीआईएमएस के निदेशक, नालंदा के पावापुरी स्थित भगवान महावीर इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच और पूर्णिया के जीएमसीएच के प्राचार्य सह अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पटना के आईजीआईएमएस से इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे। जबकि स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा इसका शुभारंभ किया जाना है।
"जीवंत बिहार सपना हो साकार" के उद्देश्यों को पूरा कराने में स्वास्थ्य विभाग का अहम योगदान: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग ने "जीवंत बिहार सपना हो साकार" के उद्देश्यों की शत—प्रतिशत पूरा कराने में अपनी अहम योगदान देकर आम जनमानस को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के पांच जिलों यथा - सिवान, पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया की बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण से टीकाकृत करने का फैसल लिया है। लेकिन इन पांच जिलों में सिवान को छोड़ कर सभी चार जिलों के मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण से अच्छादित किया जाएगा। जबकि सिवान के सदर अस्पताल में इस अभियान को शत—प्रतिशत सफल कराया जाना है। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर लिया जाए।
बालिकाओं को एचपीवी से बचाव और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया जाएगा टीकाकृत: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में जिले के पांच विद्यालयों का चयन कर लिया गया है। जहां से 09 से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) से बचाव और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकृत कराने का फैसला किया है। इस संबंध में विभागीय स्तर पर सभी तरह की तैयारियों को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार के द्वारा पूरा कर लिया गया है। हालांकि विगत 01 अक्टूबर 2024 से 09 वर्ष से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण से आच्छादित किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसको स्थगित किया गया था। हालांकि पुनः एचपीवी टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए 09 वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाओं को एचपीवी टीका से आच्छादित किया जाएगा।
अभिभावकों से समन्वय स्थापित करने के बाद ही बच्चियों को टीकाकृत कराने का लिया गया फैसला: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सिवान के लिए गौरव की बात है कि सदर अस्पताल में गर्भाशय कैंसर से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां की सौ स्कूली बच्चियों को टीकाकृत कराने का फैसला लिया है। क्योंकि राज्य के अन्य चार जिलों में मेडिकल कॉलेज का चयन किया गया है। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश और सिविल सर्जन के मार्ग दर्शन में शहर के पांच विद्यालयों का चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही प्रत्येक विद्यालयों से 20/20 बच्चियों की सूची विद्यालय की ओर से मुहैया करा दी गई है। जिसकी उम्र 09 से 14 आयुवर्ग के बीच है। हालांकि स्कूल और बच्चियों का चयन करने से पहले संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षको के साथ ही बच्चियों के अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित कर गर्भाशय कैंसर से बचाव और सुरक्षित रखने के लिए एचपीवी टीका कितना कारगर है। इसके संबंध में जागरूक किया जा चुका है। अभिभावकों के सहमति के बाद ही टीकाकृत करने के लिए बालिकाओं का चयन किया गया है।