अपहृत नाबालिग लड़की बरामद
सारण (बिहार): जिले के मढ़ौरा थानांतर्गत अपहृत नाबालिग लड़की को किया गया बरामद।
इस संबंध में बताया जाता है कि मढ़ौरा थानान्तर्गत दर्ज कांड संख्या-538/24, दिनांक- 24.09.24, धारा-137(2)/ 96/3(5) बीएनएस की अपहृता की बरामदगी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अनुसंधानकर्ता प्रपुअनि रानी कुमारी एवम मढ़ौरा थाना पुलिस बल की मदद से की गई, जिसे दिनांक-04.10.24 को माननीय न्यायालय में बीएनएस की धारा-183 के तहत बयान करवा कर CWC को सुपुर्द कर दिया गया है।