बिहटा एयरपोर्ट के रनवे के लिए शिफ्ट होगा शर्फुद्दीन गांव!
3 हजार की आबादी, 600 साल पुरानी मजार को लेकर लोग कर रहे थे विरोध!
पटना (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: बिहटा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए 190.50 एकड़ जमीन की जरूरत है। इस जमीन को लेने के लिए शर्फुद्दीन गांव को दूसरी जगह शिफ्ट करना होगा। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक शर्फुद्दीन गांव को दूसरी जगह शिफ्ट किए बगैर रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए 190.50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कराना संभव नहीं है।
इसकी जांच करने के लिए गुरुवार को जिलास्तरीय टीम बिहटा जाएगी। रेवेन्यू विभाग के एडिशनल कलेक्टर के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसमें सहायक महाप्रबंधक भूमि प्रबंधन, पटना हवाई अड्डे के अधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दानापुर डीसीएलआर, बिहटा सीओ अंचल और बिहटा नगर कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हैं। यह टीम गांव के लोगों से बातचीत करने के साथ स्थल जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी।
वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 5 महीने में काम पूरा हो जाएगा। यहां 11 हवाई जहाज पार्क हो सकेंगे। अभी 5 हवाई जहाजों की पार्किंग की जगह है।
विस्थापित परिवारों को जमीन के साथ मुआवजा
एयरपोर्ट को बनाने के लिए विस्थापित होने वाले शर्फुद्दीनपुर गांव लोगों को जमीन और मकान का मुआवजा मिलेगा। इसके साथ ही गांव को बसाने के लिए सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक विकास कार्य के लिए पहले भी गांवों को विस्थापित किया गया है। उनको मुआवजे के साथ जमीन उपलब्ध कराई गई है।
1 हजार 413 करोड़ की राशि मंजूर
एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 1 हजार 413 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। इसके बाद तेजी से काम शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने अभी तक 108 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूरा कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सौंप दिया है। अब नया प्रस्ताव 190.50 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का है।
आम लोगों को सीधा फायदा बिहटा हवाई अड्डे के निर्माण से आम लोगों को सीधा फायदा होगा। यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। यहां से पटना शहर में आने-जाने के लिए 25 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इसके जरिए आम लोग दानापुर से बिहटा के बीच 20 मिनट में जाम मुक्त यात्रा पूरी कर सकेंगे।
6 लेन एप्रोच रोड बनाने का प्रस्ताव
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को एयरपोर्ट लिंक रोड के लिए भू-अर्जन करने का निर्देश दिया है। यह छह लेन एप्रोच रोड होगा। इसका निर्माण एनएचएआई करेगी। इसके लिए एनएचआई से प्रस्ताव मांगा गया है। वहीं, बिजली कंपनी को एचटी लाईन को शिफ्ट करने, पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग को विशंभरपुर गांव के सड़क के चौड़ीकरण के लिए निर्देश दिया है।
5 महीने में बन जाएगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल
यहां 11 हवाई जहाज पार्क हो सकेंगे। अभी 5 हवाई जहाजों की पार्किंग की जगह है। एयरपोर्ट की सालाना क्षमता फिलहाल 30 लाख यात्री है। विस्तार के बाद यह एक करोड़ हो जाएगी। बुधवार को यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए हो रहे काम की समीक्षा की गई। चेयरमैन ने कहा कि यात्रियों की आवाजाही के लिए एरो ब्रिज बन रहा है। यह सबकुछ आधुनिकतम होगा। इस पर कुल 1400 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ें, फोरलेन सड़क बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट को पटना मेट्रो से भी जोड़ा जाए। पटेल चौक से एयरपोर्ट चौक की सड़क का चौड़ीकरण एवं अंडरपास तथा पटेल चौक से इको पार्क तक नाला को पक्का कर फोरलेन सड़क बनाई जाए। एयरपोर्ट से पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था हो। टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल पार्किंग, पहुंच पथ सारे काम बेहतरीन ढंग से हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार का काम तेजी से पूरा करने को कहा है। हमारा प्रयास है कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अंदर एयरपोर्ट की व्यवस्था हो, जिससे लोगों को सहूलियत हो।