बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड सारण का काउंसिल एवम कार्यकारिणी का हुआ पूर्नगठन!
उमाशंकर गिरि बने सचिव तो डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह बने कोषाध्यक्ष!
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड सारण जिला काउंसिल एवम कार्यकारिणी का पूर्नगठन बुधवार को जिला कार्यालय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिला काउंसिल एवम कार्यकारिणी का पूर्नगठन का प्रारंभ प्रार्थना से हुआ तदोपरांत कार्यक्रम शुभारंभ उपरांत जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह एवम जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने राज्य पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित बेतिया(पश्चिमी चंपारण)के जिला संगठन आयुक्त आद्या शर्मा को शॉल, बुके एवम संस्था का प्रतीक चिन्ह स्कार्फ प्रदान कर स्वागत किया।
चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करते हुए राज्य पर्यवेक्षक आद्या शर्मा ने कमेटी की पुनर्गठन पर विस्तार से अपनी बात रखी और पदेन जिला अध्यक्ष के रुप में पुनःह श्री विद्यानंद ठाकुर जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को अध्यक्ष चुना गया।उसके पश्चात् उपाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से सीपीएस के चेयरमैन डॉ० हरेंद्र सिंह,जीनत मसीह, सीमा सिंह,प्रीति सिंह,विद्यासागर विद्यार्थी, डॉ० देव कुमार सिंह को ध्वनिमत से नाम नामित किया गया।
नई पुनर्गठित कमिटी एवं बैठक को संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि लागातार बढ़ाने एवम संगठन के विस्तार में मै प्रयासरत हूँ और निकट भविष्य में जिला रैली सहित अन्य बड़े बड़े कार्यक्रम का आयोजन सारण के धरती पे किया जायेगा। वही पर्यवेक्षक के रूप में बेतिया के जिला संगठन आयुक्त आद्या शर्मा ने राज्य व राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा निर्देशित नियमो व स्काउट गाइड हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन को अपने विद्यालय में सक्रिय यूनिट चलाए जाने पर बल दिया।वही कार्यकारिणी में जिला मुख्य आयुक्त के द्वारा उमाशंकर गिरी को जिला सचिव डॉक्टर सुषमा सिंह को संयुक्त जिला सचिव,डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष सहित अन्य स्काउट गाइड से सम्बन्धित पदो पे चयनित किया गया।वही काउंसिल एवम कार्यकारिणी का पूर्नगठन कार्यक्रम में विभिन्न स्काउट गाइड से पंजीकृत विद्यालयों के स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टेन एवम दल नायक भाग लिए।