शिक्षक दिवस पर समाजसेवी ने किया शिक्षकों को सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के चंदउपुर स्थित सभागार में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर गोबरहीं पँचायत के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों को समाजसेवी राकेश सिंह उर्फ पिन्टु सिंह द्वारा अंगवस्त्र आदि से सम्मानित किया गया। इससे पहले सम्मान समारोह में मौजूद शिक्षकों एवम अन्य गणमान्य लोगों ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्णन से जुड़े पहलुओं की चर्चा की। अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन के लिए शिक्षक,समाज तथा सरकार को समन्वित होकर कार्य करना पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक तथा अभिभावक जब एक दूसरे को सम्मान करेंगे तभी छात्र चरित्रवान बन सकेंगे।
समारोह में शामिल लोगों ने समवेत स्वर में एक दूसरे का सम्मान करने का संकल्प दुहराया। समारोह को सरपँच भरत सिंह, जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सकलदीप सिंह, मुरारी सिंह, हरेन्द्र सिंह, रंजन प्रसाद,चुन्नू सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक ललन सिंह तथा संचालन पिन्टु सिंह ने किया।