परिवार नियोजन को लेकर दलित बस्ती में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन!
बच्चो में डायरिया के संक्रमण से संबंधित बचाव को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार): विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान कार्यक्रम के अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर पंचायत के बरवा कला दलित बस्ती में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने उपस्थित समूह को बताया कि दस्त के दौरान दो माह से छः माह तक के बच्चो को 10mg और छः माह से लेकर पांच साल तक के बच्चों को 20mg Zinc 14 दिनों तक लगातार देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ओआरएस पैकेट और जिंक टैबलेट का भी वितरण किया गया। साथ ही हाथ धोने के फायदे पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम के अलावा बच्चो में डायरिया के संक्रमण से संबंधित बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीड मिथिलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि मां एवं बच्चो के स्वास्थ्य को परिवार नियोजन के माध्यम से कैसे स्वस्थ्य रखने, लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष, पहला बच्चा 20 के उम्र में, दो बच्चो में तीन साल का अंतर एवं दो बच्चों के बाद स्थाई साधन एवं नए योग्य दंपति के लिए अस्थायी साधन के इस्तेमाल पर चर्चा की गयी। ताकि मां एवं बच्चो की सेहत ठीक रहे। साथ ही देश में बढ़ती जनसंख्या को कम किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों की योग्य दंपतियों के अलावा अन्य ग्रामीण भी शामिल हुए। इस मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीड मिथिलेश कुमार, एएनएम फूल माला कुमारी सिन्हा, जीविका की क्लस्टर कोर्डिनेटर मधु देवी, आशा फैसिलिटेटर नीतू देवी, आशा कार्यकर्ता गीता देवी, आरती देवी, आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी, ममता देवी, जीविका समूह से जुड़ी सुनीता देवी, फुलकंती देवी सहित पोषक क्षेत्र की सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका से जुड़ी सदस्यों सहित भारी संख्या में योग्य दंपति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।