पिकअप पर 609 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: जिले के रौतारा में पुलिस ने 609 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद भेजा जेल! बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में विदेशी शराब कटिहार लाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पिकअप वैन को रोका गया, जिसमें 609 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान पूर्णिया के नगर निवासी मो तोहिर के रूप में हुई है।