सारण लोकसभा चुनाव में 1776 मतदान केंद्रों पर 1795010 मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण लोकसभा चुनाव के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के 293 मतदान केंद्रों पर 286347 मतदाताओं में 149674 पुरुष मतदाता तो 136673 महिला मतदाताओं की संख्या है। जिसमें 861 सेवा मतदाता शामिल हुआ। वही छपरा के 331 मतदान केंद्रों पर 338488 मतदाताओं में 177255 पुरुष मतदाता तो 161229 महिला मतदाताओं की संख्या है जिसमें 1195 सेवा मतदाता के अलावा 04 अन्य शामिल है। इसी तरह गड़खा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के 305 मतदान केंद्रों पर 319096 मतदाताओं में 168304 पुरुष तो 150790 महिला मतदाता सहित 1162 सेवा के अलावा 02 अन्य मतदाता शामिल ही। जबकि अमनौर के 275 मतदान केंद्रों के 272606 मतदाताओं में 142182 पुरुष मतदाता तो 130424 महिला सहित 651 सेवा मतदाता सहित शामिल है। तो परसा के 280 मतदान केंद्रों पर 279906 मतदाताओं में 146230 पुरुष तो 133675 महिला मतदाता सहित 713 सेवा मतदाता के अलावा एक अन्य मतदाता शामिल है। इसी तरह से सोनपुर के 292 मतदान केन्द्रों पर 298567 मतदाताओं में 157126 पुरुष तो 141439 महिला सहित 1198 सेवा मतदाता सहित दो अन्य मतदाताओं की संख्या है।
मतदान केंद्रों पर 12 अन्य प्रकार के फोटो युक्त पहचान पत्र के बाद कर सकते हैं मतदान: जिला निर्वाची पदाधिकारी
सारण लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर आधार कार्ड/ मनरेगा जॉब कार्ड/ पैन कार्ड/ भारतीय पासपोर्ट/ फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज़ के अलावा बैंक या डाकघरों द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस/ श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड/ केंद्र या राज्य सरकार/ लोक उपक्रम/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र/ सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूनिक डिसिबिलिटी आईडी कार्ड/ सांसदों/ विधायकों/ विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र/ एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड अपने साथ लेकर जाने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा सकता है।