यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से पूर्व से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का हुआ विस्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से पूर्व से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत किया गया है। इन गाड़ियों का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगी।
- पूर्व से चलाई जा रही 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 दिसम्बर, 2023 तक 01 फेरे के लिए किया जायेगा।
- पूर्व से चलाई जा रही 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 दिसम्बर, 2023 तक 01 फेरे के लिए किया जायेगा।
-- पूर्व से चलाई जा रही 05159 छपरा-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 नवम्बर, 2023 तक 01 फेरे के लिए किया जायेगा।
- पूर्व से चलाई जा रही 05160 नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 नवम्बर, 2023 तक 01 फेरे के लिए किया जायेगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा छठ के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05113 छपरा-जबलपुर एकल यात्रा विशेष गाड़ी का संचलन 16 नवम्बर,2023 दिन गुरुवार को छपरा से एकल यात्रा हेतु किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय≤ पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05113 छपरा-जबलपुर विशेष गाड़ी 16 नवम्बर,2023 को छपरा से 11:05 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 13:35 बजे, औड़िहार से 14:30 बजे, जौनपुर से 16:10 बजे, वाराणसी से 17:35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21:30 बजे, मानिकपुर से 23:15 बजे दूसरे दिन सतना से 00:20 बजे,कटनी से 02:25 बजे छुटकर जबलपुर 04:00 बजे पहुँचेगी ।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान के 15 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
रेलवे की विशेष खबरें!
सुरेमनपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रारम्भ!
वाराणसी: यात्रियों की सुविधा विस्तार के क्रम में सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर कल दिनांक 16.11.2023 को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित एक समारोह से माननीय सांसद(बलिया) श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा गाड़ी सं 14523/14524 बरौनी-अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे । इस अवसर पर बलिया के माननीय राज्यसभा सांसद श्री नीरज शेखर एवं श्री सकलदीप राजभर,मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 14523/14524 बरौनी-अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस, 15232 गोंदिया-बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस एवं 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस का सुरेमनपुर स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव निम्नवत् प्रदान किया गया है।
- 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस 16 नवम्बर, 2023 से अगली सूचना तक सुरेमनपुर स्टेशन पर 10.55 बजे पहुँच कर 10.57 बजे छूटेगी।
- 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 19 नवम्बर, 2023 से अगली सूचना तक सुरेमनपुर स्टेशन पर 18.48 बजे पहुँच कर 18.50 बजे छूटेगी।
- 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस 17 नवम्बर, 2023 से अगली सूचना तक सुरेमनपुर स्टेशन पर 00.10 बजे पहुँच कर 00.12 बजे छूटेगी।
- 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 नवम्बर, 2023 से अगली सूचना तक सुरेमनपुर स्टेशन पर 03.23 बजे पहुँच कर 03.25 बजे छूटेगी।
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 18.41 करोड़ की लागत से स्टेशन का पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक एवं सुंदरीकृत बनाया जाएगा । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सुरेमनपुर स्टेशन को दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ विकसित किया जायेगा। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन मित्रवत सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट / एस्केलेटर, चौड़े फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं की योजना तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा।
जनजातीय गौरव दिवस एवं धरती आबा बिरसा मुण्डा की मनाई गयी जयंती!
वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा के अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में आज दिनांक 15 नवम्बर 23 को जनजातीय गौरव दिवस एवं धरती आबा बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा तथा मंडल इंजीनियर(समान्य) श्री पी0 पी0 कुजूर द्वरा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर रेल कर्मचारियों को बिरसा मुण्डा से जुड़ी रोचक घटनाओं से परिचित कराया गया। इस कार्यक्रम में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, मंडल इंजीनियर (समान्य) पी0पी0कुजूर मुख्य हित निरीक्षक श्री शिवेन्द्र सिंह, योगेश कुमार मल्ल, अजय तिवारी एवं भारी संख्या में जनजातीय कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा ने बताया की भारत सरकार ने विगत वर्ष से जनजातीय नायक एवं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा की जयंती को एक जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति के रूप में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने की शुरुआत की थी । आज 15 नवंबर बिरसा मुंडा की जयंती है जिन्हें देश भर के जनजातीय समुदाय भगवान के रूप में सम्मान् देते हैं। बिरसा मुंडा देश के एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और जनजाति नायक थे,जिन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार की शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और उन्होंने जनजातियों से विद्रोह का आवाहन किया तथा जनजाति आंदोलन को संगठित करने के साथ नेतृत्व प्रदान किया उन्होंने जनजातियों को अपनी संस्कृति जड़ों को समझने और एकता का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए वाराणसी मंडल पर आज जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है । जनजातीय गौरव दिवस के राष्ट्रव्यापी समारोह में वाराणसी मंडल पर स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों का योगदान विषय पर कर्मचारियों के बीच एक वाक एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस दौरान जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की देश के लिए दिए गए बलिदान को रेखांकित करते हुए बिरसा मुण्डा एवं वीर जनजातीय नायकों के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
उक्त प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को मंडल इंजीनियर(समान्य) श्री पी0 पी0 कुजूर ने प्रोत्साहन देते हुए अपने संबोधन में कहा कि बिरसा मुंडा देश के एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और श्रद्धेय जनजातीय नायक थे, जिन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार की शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और अपने जीवनकाल में ही एक महान व्यक्ति बन गए। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा बिरसा मुंडा का जीवन दर्शन हम सभी लोगों को एक सीख देता है, कि किस प्रकार से बिरसा मुंडा ने जनजातियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों को समझने और एकता का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से आने वाली पीढ़ियों को जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के देश के लिए दिए गए बलिदान की याद दिलाती रहेंगी जिससे उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और जनजातीय संस्कृति, कला व समृद्ध जनजातीय विरासत का संरक्षण करने के लिए आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक श्री शिवेन्द्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा ने किया।