एक क्लिक पर जाने कहां लगा है महंगाई राहत कैंप!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: जिले में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि जिले में वर्तमान में 70 स्थाई महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप की जानकारी mrc.rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि वेबसाइट के द्वारा जनआधार नंबर दर्ज कर अपने पंजीकरण के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 28 जून को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन!
झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 28 जून को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। आयोग की सदस्या नीतू सैनी ने बताया कि उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील के निर्देशानुसार मिडिएशन सेल की मीटिंग, सुलह वार्ता सुबह 9.30 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें प्री लिटिगेशन एवं आयोग में लम्बित प्रकरणों पर आपसी समझाइश से समझौता करने वाले मामलों मे अवार्ड पारित किए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करवाये और लोक अदालत की भावना से मुकदमों से छुटकारा पाएं। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता अमर सिंह एवं विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार विद्युत विभाग की ओर से प्रकरणों का निस्तारण करवायेंगे। उन्होंने बताया कि जलदाय, बीमा, बैंक, टोल टेक्स, अस्पताल इत्यादि के खिलाफ चल रहे प्रकरणों में भी आपसी समझाइश से निपटारा करवाने का प्रयास किया जायेगा।
व्यावसायिक एवं कौशल प्रशिक्षण देकर बनाया जाएगा आत्मनिर्भर!
झुंझुनूं: राजकीय सम्प्रेक्षण गृह झुंझुनू में विधि से संघर्षरत बालक आवासरत तथा राजकीय किशोर गृह में देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे है। बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि बालकों के क्षेत्र में कार्य करने वाली इच्छुक संस्थाओं, प्रशिक्षण केन्द्रों अथवा व्यक्तियों से आग्रह है कि वे इन बालकों को इलेक्ट्रीसिटी, मोबाईलों, कम्प्यूटर शिक्षा, फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की रिपेयरिंग, सिलाई, मोमबति एवं अगरबति बनाने से संबंधित एवं अन्य प्रशिक्षण जो बच्चों के हित में हो निःशुल्क करवाने के लिए इच्छुक हो तो वह बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
जुलाई माह का जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित!
झुंझुनूं: जिला प्रशासन द्वारा जुलाई माह की जनसुनवाई का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जन अभियोग निराकरण विभाग में जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाती है। जिले में 6 जुलाई को ग्राम पंचायत स्तरीय, 13 को उपखण्ड स्तरीय तथा 20 जुलाई को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन!
झुंझुनूं: जिला कलक्टर डॉ खुशाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । बैठक में पेयजल, विद्युत, मौसमी बीमारियों एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्या से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से निस्तारण करने की भी बात कही। पीएचईडी के अधिकारियों को स्वच्छ जल आपूर्ति तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आगामी मानसून को मद्देनजर देखते हुए मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रबंधन करने के निर्देश दिए। वही नगर परिषद आयुक्त को नालों की सफाई एवं स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार करने एवं सभी समुचित प्रबंध करने के आदेश दिए।
पीएचईडी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को उन्होंने प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने एवं सुरक्षा मानकों के आधार पर कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को बरसात के मौसम में तलाब, नालो एवं झरनो के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाने एवं आमजन की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास चौधरी, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, पीएचडी के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता जे आर नाइक, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी, सहा. जनसम्पर्क अधिकारी विकास चाहर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।