एकमा प्रखंड प्रमुख के देवर पर रंगदारी को लेकर जानलेवा हमला!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा प्रखंड प्रमुख अंजू देवी के देवर रसूलपुर थाना के सराव गांव निवासी प्रहलाद सिंह के पुत्र शंभू सिंह पर रंगदारी को लेकर जानलेवा हमले की खबर है।
घटना के संबंध में प्रखंड प्रमुख अंजू देवी के देवर रसूलपुर थाना के सराव निवासी प्रहलाद सिंह के पुत्र शंभू सिंह ने रसूलपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपराधियों को गिरफ्तार करने की अपील करते हुए बताया है कि वे ईट का चिमनी चलाते हैं तथा सरकारी ठेकेदारी का कार्य भी करते हैं। एक माह पूर्व उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप से चंदन सिंह एवं टाइगर ने रंगदारी का मांग किया था। वही सोमवार को सुबह करीब 7:30 बजे जब वे अपनी चिमनी में बैठे हुए थे तब तीन अपाची बाइक पर सवार कुल 9 अपराधी हाथ में कट्टे एवं पिस्टल लिए हुए आकर 500000 (पांच लाख रुपये) की रंगदारी मांगने लगे। पैसा नहीं देने पर उनलोगों ने इनपर पिस्टल के बट्ट से पीठ पर और कंधे पर प्रहार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। इस दौरान उनके दाहिने हाथ की एक उंगली भी टूट गई। शोर-शराबा सुनकर चिमनी के मजदूर जैसे ही आए तो कटे से फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए। उन्होंने अपने आवेदन में नामजद व्यक्तियों के साथ साथ अन्य को भी गिरफ्तार करने की अपील की है।
वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलते ही आज महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा अन्य नेताओं ने घर पहुंच कर कुशल क्षेम जाना व इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने अज्ञात अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित करवाई करने का भी प्रशासन से मांग किया।