सारण: चाकू से गोद युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका!
सारण (बिहार): छपरा-सोनपुर रेलखंड के कचहरी स्टेशन के पूरब साढ़ा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के बीच एक युवक का शव मिला है। प्रथमद्रष्टया युवक की चाकू से गोदकर हत्या प्रतीत हो रही है।
शव के मिलते ही आसपास अफरातफरी मच गई। वही पुलिस को जानकारी मिलते ही छानबीन में जुट गई। हालांकि इस मामले में दो युवतियों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
मृतक की पहचान सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत धूपनगर धोबवल गांव निवासी सुनील यादव का 24 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार यादव के रूप में हुई है। परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक पटना के एक निजी आवास में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। वहीं आज मंगलवार को उसे एसएससी की परीक्षा देने के लिए मुजफ्फरपुर जाना था। इसी बीच वह छपरा किसी कार्य से आया था। अहले सुबह उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि कृष्ण की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से गोदकर कर दी गई है।
अभी तक घटना के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, फिलहाल पुलिस द्वारा छपरा आने से लेकर रात्रि में जहाँ युवक ठहरा था और स्टेशन पर उसके पहुंचने तक, इन सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रथमदृष्टया तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतित होता है, परंतु पुलिस द्वारा जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट जानकारी देने की बात कही जा रही है।