नीतीश सरकार की कैबिनेट मीटिंग समाप्त! शिक्षक नियमावली में भी बदलाव!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार प्रदेश की नीतीश सरकार कैबिनेट की आज मंगलवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें कुल 25 एजेंडे पर मुहर लगी है।
इसमें बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संशोधन नियमावली को भी मंजूरी मिली है। इस संशोधन के बाद अब बिहार के अलावा दूसरे प्रदेश के छात्र भी बिहार में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे। यानी दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शिक्षक बन सकेंगे। हालांकि बिहार के नियोजित शिक्षकों की मांगों पर कोई विचार नही किया गया है। इसके साथ ही नारी शक्ति योजना के तहत पालनाघर निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति दी गई है। स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने को लेकर केंद्र सरकार से समझौता करने का निर्णय लिय़ा गया है। वहीं पंचायतीराज विभाग में 675 लिपिक की बहाली पर मुहर लगी है। इसके साथ ही सूबे के आठ जिलो में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण से विद्यालय निर्माण हेतु 370 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। पर्यटन विभाग के तहत बांकीपुर और सुल्तान पैलेस में फ़ाइव स्टार होटल के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।