प्रतिष्ठा महोत्सव में चोरी हुई बोलेरो चोर सहित बरामद।
रिपोर्ट: सुरेश सैनी
राजस्थान: बाड़मेर जिले के चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के पन्नणियों का तला गांव में गत 1 तारीख की रात्रि में मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान चोरी हुई बोलेरो कैंपर गाड़ी को पुलिस ने चोर सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है। बाड़मेर एसपी के निर्देश पर चौहटन पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से नागौर जिले के रंजीतपुर थाना क्षेत्र में बरामद करने में सफलता हासिल की है वही पुलिस ने मुलजिम चोर भीया राम पुत्र कालूराम जाति नायक निवासी बरनेल पुलिस थाना खाटू को गिरफ्तार किया है वही मुलजिम के खिलाफ आधा दर्जन कई अलग-अलग थाने में चोरी सहित विभिन्न नकद देने के मामले दर्ज है वही मुलजिम कुछ दिन पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में रहकर बरी होकर बाहर आया है बाहर आते ही फिर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ में जुटी है।