ट्रेन से गिरकर मांझी के युवक की मौत, बकुल्हा स्टेशन के पास हुआ हादसा
यूपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बलिया
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: छपरा-बलिया रेलखंड पर बकुल्हा स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह मांझी के एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरु गांव निवासी स्व. श्याम बिहारी सिंह का पुत्र अमित कुमार सिंह (उम्र 40 वर्ष) बताया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक किसी ट्रेन से सफर कर रहा था इसी दौरान यूपी के बकुल्हा स्टेशन के समीप वह लोहे के खम्भे से टकराकर नीचे गिर पड़ा तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही कौरु धौरु पँचायत के मुखिया पति उदय शंकर सिंह समेत कई अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। बाद में चांद दीयर पुलिस चौकी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया जिला अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शारीरिक रूप से दिव्यांग था तथा ट्रेन में घूम घूम कर यात्रियों के बीच बिस्किट व नमकीन आदि बेचकर अपना गुजारा करता था। लोगों ने बताया कि वर्षों पहले हुई एक सड़क दुर्घटना में उसकी माता की भी वाहन से कुचलकर मौत हो गई थी तथा उसके पिता भी गम्भीर बीमारी की वजह से असमय काल कवलित हो गए थे। मृतक अबतक कुंआरा था तथा उसके परिवार में उससे छोटे चार भाई अलग अलग शहरों में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं जबकि एकलौती बहन की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बेहद ही मिलनसार और मददगार स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी मौत के बाद से कौरुधौरु गांव में मातम पसर गया है।