पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह ने रसूलपुर में फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का संदेश दिया
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: 113 एकमा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं जदयू के संभावित प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने गुरुवार को जदयू के मुख्य कार्यालय, रसूलपुर में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2025 को जब हम अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तब हमें दशकों के साहस, एकता और विकास को याद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 1947 में वर्षों के कठोर संघर्ष और बलिदान के बाद भारत ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ था। यह दिन देशवासियों के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है, जो हमें अपनी आज़ादी की अहमियत और उसकी रक्षा के संकल्प की याद दिलाता है।
कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप सिंह, मन्नू मुरली, सोनी, राजेश्वर सिंह, भोला सिंह, रोहित ओझा, राजेश सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

