रोडवेज की बस ने एक कार को मारी टक्कर, लगा महाजाम।
रिपोर्ट: सुरेश सैनी
राजस्थान: रायसिंहनगर बस स्टैंड मुख्य रोड पर राजस्थान रोडवेज की बस ने एक कार को टक्कर मार दी टक्कर के बाद दोनों के बीच काफी विवाद बढ़ गया वही दोनों के बीच विवाद के चलते मौके पर लंबा जाम लग गया विवाद की सूचना मिलने पर रायसिंहनगर पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल छोटूराम मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी को शांत करवाया तथा जाम खुलवाया.राजस्थान रोडवेज की बस को पुलिस थाने ले जाया गया है. राजस्थान रोडवेज की बस रायसिंहनगर से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में बालाजी दूध डेयरी के पास सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई टक्कर के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई दोनों पक्षों में काफी विवाद हो गया विवाद के बाद गहमागर्मी के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर विवाद को शांत करवाया रोडवेज बस व निजी कार चालक दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंच चुके हैं. फिलहाल अभी दोनों पक्षों में से किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया है।