बिहार के छात्र होंगे डिजिटल, शिक्षक देंगे मार्गदर्शन
पटना (बिहार) संवाददाता नेहा कुमारी दुबे: कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों के पठन-पाठन के निरंतरता की बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रचार प्रसार तथा अनुवर्ती कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों तथा जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए दिए गए निर्देशों से अवगत कराया। इस क्रम में दिनांक 17/01/2022 से डीडी बिहार के द्वारा कक्षा 6 से बारहवीं तक के बच्चों के लिए शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 9:00 से 10:00 का समय, कक्षा 9 से 10 के बच्चों के लिए 10:00 से 11:00 तक का समय तथा कक्षा 11 से 12 के बच्चों के लिए 11:00 से 12:00 बजे तक कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा जिन बच्चों के घर डिजिटल डिवाइस उपलब्ध है वह e-LOTS पर उपलब्ध कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की पुस्तकें एवं ई कॉन्टेंट के माध्यम से घर पर ही पढ़ाई कर सकेंगे। सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऐसे शिक्षार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे गूगल मीट, जूम मीटिंग इत्यादि का उपयोग कर शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। वैसे विद्यार्थी, जिनके जिनके यहां डिजिटल डिवाइस उपलब्ध नहीं है, के लिए प्रधानाध्यापक शिक्षा, शिक्षकों के माध्यम से टोला भ्रमण कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके लिए प्रधानाध्यापक शिक्षा सेवक तथा तालीमी मरकज की भी सहायता लेंगे। सभी कोविड-19 रूप व्यवहार का पालन करते हुए सम्बद्ध विद्यालय के टोला में भ्रमण कर बच्चों को गृह आधारित शिक्षण के लिए सहयोग देंगे। यह सभी निर्देश बिहार राज्य द्वारा बच्चों के शिक्षण को जारी रखने के लिए किए जा रहे अधिकाधिक प्रयासों के प्रचार प्रसार के लिए दिए गए है ताकि सभी बच्चे लाभान्वित हो सके।