मैट्रिक और इंटर का परीक्षा में तभी शामिल होंगे जब लिए होंगे कोरोना का टीका
पटना (बिहार) संवाददाता नेहा कुमारी दुबे: आगामी माह में 10वी, 11वी और 12वी की होने वाली परीक्षा होने वाली है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके लिए 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को परीक्षा पूर्व वैक्सीन लेना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसको को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन 26 जनवरी 2022 तक पूर्ण करने के लिए जिला तथा प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स गठन करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। उक्त तिथि तक जिन विद्यालयों का वैक्सीनेशन पूर्ण हो जाएगा उनको गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।