पूर्व मुखिया जय प्रकाश महतो गिरफ्तार, मटियार पंचायत हमले के मामले में कार्रवाई तेज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना पुलिस ने मटियार पंचायत के पूर्व मुखिया जय प्रकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें मांझी थाना कांड संख्या 118/25 के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह मामला मटियार पंचायत की वर्तमान मुखिया सुमन महतो के परिवार पर हुए पूर्व के हमले से संबंधित है।
थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पूर्व मुखिया को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर स्थानीय क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से बताया गया आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें सुबह छोड़ दिया गया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच और भी तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना पिछले दिनों हुए हमले के बाद से इलाके में तनाव का विषय बनी हुई थी, और पुलिस की यह कार्रवाई मामले को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

