सारण पुलिस की सक्रिय कार्रवाई: खैरा में चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण थाना खैरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तुजारपुर पोखरा के समीप सक्रिय कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 08 दिसंबर 2025 को मिली सूचना के अनुसार कुछ अपराधकर्मी चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद-बिक्री कर रहे थे। पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त रंजन कुमार उर्फ रविरंजन कुमार, पिता-अजय राय, निवासी तुजारपुर ने बताया कि भागे हुए दोनों आरोपी और वह खुद कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त हैं। साथ ही उसने यह खुलासा किया कि एक मोटरसाइकिल, जो पिछली रात जहानपुर गाँव से चोरी की गई थी, उसे उसने अपनी चचेरी बहन के घर मुबारकपुर, थाना मढौरा में छिपाकर रखा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने निशानदेही कर एक और मोटरसाइकिल बरामद की।
मोटरसाइकिल चोरी में लिप्त आरोपी और फरार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष खैरा थाना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
सारण पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है।
#SaranPolice #BiharPolice #CrimeControl #PoliceAction

