बिहार: DIET में प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक की मौत, प्रशासन पर प्रताड़ना के आरोप, उबाल पर शिक्षक
शेखपुरा (बिहार): शेखपुरा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक मनोज कुमार (56 वर्ष) की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर जिले सहित पूरे राज्य के शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों का आरोप है कि DIET के प्रधानाचार्य द्वारा प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, जिसका सीधा असर मनोज कुमार की सेहत पर पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षक मनोज कुमार प्रशिक्षण के दौरान लगातार मानसिक दबाव में थे। शिक्षकों का कहना है कि DIET प्रशासन की ओर से न केवल अनुशासन के नाम पर टॉर्चर किया जाता था, बल्कि भोजन की व्यवस्था भी बेहद खराब थी। आरोप है कि आवाज उठाने या शिकायत करने पर शिक्षकों पर जुर्माना तक लगाया जाता था, जिससे भय और तनाव का माहौल बना रहता था।
शिक्षकों ने यह भी आरोप लगाया कि लगातार प्रताड़ना, अपमान और मानसिक दबाव के कारण मनोज कुमार की तबीयत बिगड़ती चली गई। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रशिक्षण में शामिल अन्य शिक्षक स्तब्ध हैं और इसे प्रशासनिक लापरवाही व उत्पीड़न का परिणाम बता रहे हैं।
मामले को लेकर शिक्षक संगठनों ने कड़ा रुख अपनाया है। शिक्षकों की मांग है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और यदि जांच में DIET के प्रधानाचार्य या अन्य अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। शिक्षकों का कहना है कि प्रशिक्षण के नाम पर इस तरह का अमानवीय व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
वहीं प्रशासन की ओर से अभी तक मौत को हार्ट अटैक से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन बढ़ते विरोध और गंभीर आरोपों के बाद जांच की मांग तेज हो गई है। शिक्षक समाज का कहना है कि यह सिर्फ एक शिक्षक की मौत नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था पर सवाल है।

