माँझी: मकर संक्रांति पर मेले पर रोक के बावजूद लगी मेले में रही भीड़
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान करने तथा मेला लगाने पर रोक के बावजूद मांझी के रामघाट पर तथा प्रखण्ड के डूमाईगढ़ घाट पर सरयु नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान किया तथा दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे मेला भी लगाया गया। स्नान तथा मेला के दौरान मांझी थाना पुलिस व गोताखोर आदि नाव से लगातार गस्ती लगाते रहे। स्नानार्थियों की सुरक्षा के उद्देश्य से स्थानीय नगर पंचायत कर्मियों द्वारा रामघाट पर बेरिकेटिंग तथा घाट की सफाई भी की गई थी। इस दौरान मांझी रेलपुल में सेल्फी लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में घुसे युवक युवतियों तथा महिलाओं को पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी चटकाई। उधर मेले के दौरान बर्थडे मनाने के उद्देश्य से जयप्रभा सेतु पर पहुंचे दर्जनों युवकों को पुलिस ने हड़काकर भगाया। मेले में पूजा पाठ सौंदर्य प्रसाधन जलेबी समोसा के साथ साथ झूला आदि भी आकर्षण का केंद्र था। कोरोना के कारण नदी तट पर मेले का आयोजन नहीं हुआ। इसके बाद भी लोगों के आस्था व विश्वास में कोई कमी नहीं दिखी। वहीं ताजपुर में हर आधे घंटे पर जाम लगते देखा गया।