भारतीय मजदूर संघ का निःशुल्क श्रमिक सहायता केंद्र पिंडवाड़ा कार्यालय का शुभारंभ

सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: भारतीय मजदूर संघ तहसील पिंडवाड़ा के द्वारा आज श्रमिक सेवा केंद्र का उद्घाटन कर शुभारंभ किया। भामसं के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती, देव शिल्पी विश्वकर्मा जी तथा भामसं के संस्थापक श्रर्धेय दंतोपंत जी ठेंगड़ी की तस्वीरों पर पुष्पहार व दीप प्रज्वलन से हुई। केंद्र पर असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण कर श्रमिक कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा, ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। कामगारों की 145 तरह की श्रेणी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भामसं राजेन्द्र सिंह डाबी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिनेश जी राजपुरोहित विभाग सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, समा राम गरासिया आबू पिण्डवाड़ा विधायक, इंदुबाला चौहान प्रदेश अध्यक्ष भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, दिनेश राजपुरोहित पूर्व जिला अध्यक्ष, गणेश सिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष, सुरेश प्रजापति जिला मंत्री, रेवा शंकर रावल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संगठन मंत्री प्रभु राम मीणा, गणेश देवासी पिण्डवाड़ा तहसील अध्यक्ष, दिलावर खान महामंत्री तहसील महामंत्री, नारायण प्रजापति समाज सेवी, अमित कुमार स्वामीनारायण संस्थान, जेके सीमेंट से वना राम देवासी, ईश्वर रावल, वोलकेम से रामसिफ़्त राय, वगता राम घांची, शैतान सिंह, अर्जुन सिंह, ऑटो से रमेश मीणा, टैक्सी से कालू राम माली, अल्ट्राटेक से ओम प्रकाश चारण, रेशमा राम गरासिया, कृष्णपाल सिंह, मांगू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा रीबन काटकर स्थायी सेवा केंद्र व विभिन्न क्षेत्रों में अस्थायी सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। शुभारंभ के साथ ही वहां के आस पास श्रमिकों का निशुल्क पंजीकरण किया गया। इस प्रकार के केंद्र हर तहसील स्तर पर खोलने की कार्ययोजना बनाई गई ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ कर अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सके।