विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
मांझी (संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार भारत सरकार द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में बताया गया कि इसका उद्देश्य जन साधारण लोगों तक आसानी से न्याय पहुंचाना है। इस आयोजित शिविर में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक प्राधिकार का उद्देश्य वैसे गरीब परिवार जिनमें मुकदमा लड़ने की शक्ति नही है, उनकी सहमति से निःशुल्क अधिवक्ता की व्यवस्था की जाती है। पूर्व से अगर कोई व्यक्ति मुकदमा लड़ रहा हो और आपसी सहमति से मुकदमा समाप्त करना चाहता हो तो सेवा विधि प्राधिकार में एक दिन में मुकदमा समाप्त किया जा सकता है। जिसमें ऊपरी अदालत में भी अपील नही की जा सकती है। लोक अदालत के माध्यम से प्रत्येक माह में एक बार शिविर अवश्य लगता है। इस जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र, पारा लिगल वोलेंटियर गुड्डू दुबे आदि ने संबोधित किया। शिविर में अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, लोकेश किशोर, सुनील कुमार, संजीव कुमार दुबे, सूर्यप्रकाश द्विवेदी, गजेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी किसान सलाहकार मौजूद थे।