डुमरी मुखिया प्रत्यासी ने क्या कह दिया....
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): मांझी प्रखंड के डुमरी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी उषा देवी द्वारा अपने क्षेत्र के भ्रमण से लौटने के बाद पत्रकारों को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि बर्तमान मुखिया द्वारा कोई भी कार्य धरातल पर नहीं उतारा गया है। सभी योजनाओं में सिर्फ लूट खसोट किया गया है। वही डुमरी पंचायत के पूर्व मुखिया महेश यादव के पुत्र मिन्टु यादव ने कहा कि पंचायत के हर सरकारी योजनाओं में वर्तमान मुखिया द्वारा बड़े पैमाने पर लूट खसोट किया गया है। पंचायत के सभी जानता का मूड़ बदलाव की ओर है। उषा देवी के मुखिया होने के बाद आधा अधुरा कार्य को पूरा किया जाएगा ।
उक्त मौके पर सत्येन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव , सुधीर प्रसाद, रमेश कुमार यादव, दीपक कुमार सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।