निरंजन सिंह की भवे विंदु देवी ने जिला पार्षद सदस्या के लिए भरा पर्चा
छपरा(संवादाता वीरेश सिंह): महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के सवर्ण प्रकोष्ठ के नेता नीरंजन सिंह सह मांझी भाग दो के जिला परिषद सदस्या के रूप में नीरंजन सिंह के भवे विन्दु देवी द्वारा छपरा अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष आज शुक्रवार को जिला परिषद सदस्या के रूप में नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया। विन्दु देवी ने छपरा से लौटने के बाद संवाददाताओं से एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि 'मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
वहीं नीरंजन सिंह ने भी एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि मुझे शुरू से ही जनता का सेवा करता रहा हूँ। जीत के बाद मेरा पहला लक्ष्य होगा अपने क्षेत्र भ्रस्टाचार को मिटाना। मेरे क्षेत्र में जल निकासी की समस्या चरम सीमा पर है। मैं उसे पूर्ण कर दिखाने का कार्य करुंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरी जीत इस बार पक्की है। मेरे क्षेत्र में समस्या ही समस्या है, मेरे द्वारा हर समस्या का निदान किया जाएगा ।
उक्त मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।