सड़क दुर्घटना में घायल की पटना में मौत
दाउदपुर (संवादाता वीरेश सिंह): विगत 2 दिन पूर्व छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित सोनिया गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में स्थानीय बाजार से लौट रहे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल व्यक्ति का इलाज छपरा चल रहा था परंतु वहां सुधार न देख कर परिजनों उन्हें पटना पीएमसीएच लेकर गए थे। वहां गुरुवार को देर शाम उनकी मौत हो गयी। के बाद पटना पीएमसीएच में चल रहा था।जहाँ गुरुवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार वे सोनिया गांव गुलजार महतो के 53 वर्षीय पुत्र भुवर महतो थे जो अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ पैदल ही बाजार से घर लौट रहे थे। उसी गांव के समीप मोड़ पर अचानक एक तेज रफ्तार से आती मोटरसायकिल के चपेट में आ गए थे जिससे पति पत्नी दोनों जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो में उन दोनों को उपचार के लिए छपरा भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देख कर छपरा के चिकित्सको ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था।
गुरुवार मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत भुवर महतो का एक पुत्र अभी मात्र 4 वर्ष का सावन कुमार, दो पुत्री 18 बर्षीय नेहा तथा 11 वर्षीय काजल कुमारी है। अपने पिता के अचानक व असामयिक मौत से बेहद आहत है। इस घटना के पश्चात परिजनों की चीख चीत्कार की गूंज से आसपड़ोस में मातम छा गया है। मृतक भुवर महतो के छोटे भाई अच्छे लाल महतो ने बताया कि भाई भुवर की मौत से परिवारिक बोझ से कमर टूट गयी। घटना सुन आसपड़ोस के अरविंद सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रेम कुमार सिंह, लालबाबू महतो, आदि लोगो ने पीड़ित घर पहुच परिजनों का ढ़ाढस बढ़ाया।