नीरज सिंह के पत्नी मांझी भाग एक से मीना देवी द्वारा जिला परिषद का नामांकन पत्र दाखिल किया गया
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): मांझी प्रखंड के मुवारकपुर गांव के स्वर्गीय रामदेव सिंह के पुत्र सह भाजपा नेता नीरज सिंह के पत्नी मांझी भाग एक से पूर्व जिला परिषद सदस्या मीना देवी द्वारा छपरा अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष जिला परिषद का नामांकन पत्र दाखिल किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्या मीना देवी ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता र्में जानकारी दिया कि 'मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
साथ ही नीरज सिंह ने भी एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि आठ पंचायत पर एक प्रखंड का निर्माण कराने का सरकार का प्रवधान है। जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी मुबारकपुर, टेघडा, महम्दपुर, भलुआ बुजुर्ग, चेफूल, भजौना नाचाप आदि पंचायतों के लोगों का इसका फायदा मिलेगा। मेरे द्वारा जानता के लिए सरकार से कितना भी लड़ाई लड़ना होगा मैं खुद तैयार हूं।' उक्त मौके पर अधिवक्ता संजय सिंह, अधिवक्ता बिनोद सिंह, इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।